बलिया में तीन बदमाशो ने घर मे घुसकर लड़की के सिर में मारी गोली मौके पर ही मौत
Three miscreants barged into the house in Ballia and shot a girl in the head, she died on the spot
ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया में सनसनीखेज वारदात आई सामने ।चितबड़ागांव थानां क्षेत्र के रामपुर चिट गांव में तीन असलाहधारी बदमाशो ने घर मे घुसकर लड़की के सिर में मारी गोली मारकर की हत्या।तीनो आरोपी फरार। परिजनोंका रो रो कर बुरा हाल।
मौके पर पहुंचे SP ने कहा परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमे गठित कर दी गई है ।जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी।हत्या की वजह अभी साफ नही।
रोते विलखते परिजनों की यह तसवीरे चितबड़ागांव के रामपुरचिट गांव की है जहाँ सुबह चार बजे असलहाधारी बदमाशो ने घर के आंगन में घुसकर लड़की के सिर गोली मारकर फरार हो गए।घटना के वक्त उसके परिजन छत पर थे। गोली चलने की एवज सुनकर नीचे उतरे तो देखे 3 बदमाश गोली मारकर भग रहे है।
पुलिस की माने तो फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयासया जा रहा है।उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जयेगा।