मांस मंदिरा विरोधी बीजेपी मंत्री का ऐलान, "बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू मुर्गा पक्का वोट"

ओमप्रकाश राजभर ने बोले, "बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू मुर्गा पक्का वोट. सारे गरीब दारू पीते हो, मुर्गा खाके वोट देते हो और ये दिल्ली, लखनऊ जाने वाले नेता 5 साल तुझे मुर्गा बनाके घुमाते हैं."

Update: 2017-12-25 06:05 GMT

वैसे तो अगर बयान बाजी की बात करें तो यह दौर ही सिर्फ सिर्फ बयानों तक ही सिमट गया. इसी क्रम को गति देते हुए उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग दिव्यांग कल्याण मंत्री और भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आए दिन अपने विवादित बयानबाजी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं.

यहां आपको यह भी याद दिला दें कि निकाय चुनाव के दौरान भी राजभर ने बलिया में कुछ ऐसी बातें कही थीं. उन्होंने कहा था, "कोई शराब पिलाए तो पी लेना. इसके बाद कहना कि और चाहिए. यदि सामने वाला व्यक्ति और शराब नहीं देता है तो फिर उससे जय सुहेलदेव कह देना."


रविवार को वह बलरामपुर के रेहराबाजार क्षेत्र के त्रिमुहानी में सुहेलदेव भारतीय समाज के अति दलित व अति पिछड़ा वर्ग भागीदारी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उस समय एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसी बात कही जो बेहद आपत्तिजनक थी. उन्होंने वोटरों को लेकर बहुत ही खराब टिप्पणी की.

राजभर ने अपने भाषण में कहा, "बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू मुर्गा पक्का वोट. सारे गरीब दारू पीते हो, मुर्गा खाके वोट देते हो और ये दिल्ली, लखनऊ जाने वाले नेता 5 साल तुझे मुर्गा बनाके घुमाते हैं."




Tags:    

Similar News