जीत के साथ जश्न में डूब गए भाजपा कार्यकरता, आतिशबाजी के साथ बैंड बाजा की धुन पर खूब थिरके
बाराबंकी
सियासी पंडितो की गणित को धता बताते हुए मतदाताओ ने गठबंधन उम्मीदवार को एक लाख नौ हजार नौ मतो से हराकर भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र रावत को बाराबंकी के सांसद चुन लिया । नतीजा आते ही जिले भर में जोर दर आतिश बाजी के साथ युवा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुह मीठा कराया । बैंडबाजे की धुन पर थिरक कर खूब जश्न मनाया ।
बाराबंकी में मुख्य रूप से तीन दल भाजपा सपा कांग्रेस चुनाव लड़ रहे थे। वर्तमान जैदपुर विधायक उपेंद्र कुमार रावत भाजपा के उम्मीदवार थे इनको कुल 530701 मत मिले। समाजवादी पार्टी के 4 बार सांसद रहे रामसागर रावत 421692 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुलिया के बेटे तानिज पुनिया 157994 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे । यहां से 15 प्रतियाशी मैदान में थे ।
बाराबंकी यू तो सपा का गढ़ माना जाता है। लेकिन मोदी अमित की जोड़ी ने हर जगह की तरह बाराबंकी में भी सारे समीकरण पलट दिया । इस जीत जंहा भाजपा खेमा जश्न मना रहा है वही सपा कांग्रेश खेमा मायूस है। मतड़ना के दौरान दिन भर शहर में सन्नाटा छाया रहा लोग टीवी मोबाइल पर टकटकी लगाए रुझान लेते रहे । वही भाजपा कार्यकर्ताओं अनिल कुमार गुप्ता,बूथ अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा,अमित गुप्ता,अजय वर्मा,दानबहादुर,बसंत, दिवाकर शुक्ला,आदि लोग मंदिर जाकर भगवान को धन्यवाद दिया