बाराबंकी पुलिस ने मोटर साइकिल लूट कर भाग रहे लुटेरों को दो घंटे में किया गिरफ्तार
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दर्ज किये केस के भाग रहे लूट के अपराधियों का पीछा करते हुए ग्राम हरख के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी कर पकडने का प्रयास किये जाने पर अभियुक्तगणो ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करते हुए फायर किया. जिससे पुलिस पार्टी किसी तरह अपने को बचते बचाते हुए अभियुक्तगण संदीप पुत्र रमेश चन्द्र, अर्जुन पुत्र राम आधार, सचिन पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासीगण सराय अकबराबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को समय 3.40 बजे हरख गांव मोड के पास गिरफ्तार किया गया.
जिनके कब्जे से उपरोक्त मुकदमे की लूट की मोटर साइकिल नं UP41AF-1121 टीवीएस विक्टर काले रंग की व अभियुक्त संदीप के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त अर्जुन के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया.
क्या था मामला
आज समय 1.45 बजे वादी राजकुमार पुत्र सत्यनारायन दीक्षित निवासी ग्राम मजीठा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दिया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियो द्वारा उसकी मोटरसाइकिल ओवर टेक करके कट्टे के बट से मारा तथा उसकी मोटरसाइकिल नं0 UP41AF-1121 व पर्स में रखा तीन सौ रूपये व डी.एल. व अन्य कागजात लूट लिए. जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर केस पंजीकृत किया गया था.