बाराबंकी में पुलिस की सक्रियता से बेंक लुटने से बचा, आरोपी गैस कटर समेत गिरफ्तार

Update: 2019-12-03 04:02 GMT
Akash Tomar, SP, SantKabirNagar

बाराबंकी के थाना रामनगर इलाके में पुलिस के सक्रिय गस्त से एक बड़ी अनहोनी टल गई. रात्रि गस्त पर निकले ड्यूटी कर्मियों ने देखा कि बेंक से कुछ अजीब तरह की आवाज आ रही है. उस तरफ जाने पर कुछ संदिग्ध लगा और मौके पर पहुंच कर बेंक लूटने से बचा लिया. 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी आकाश तोमर ने बताया कि आर्यव्रत ग्रामीण बैंक पीएस रामनगर में बैंक चोरी की घटना पुलिस के गश्त दल द्वारा लगभग 300 बजे समय पर सतर्क रहने के कारण बच गई. अपर पुलिस अधीक्षक, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस के नेतृत्व में पुलिस से मुठभेड़ के बाद अभियुक्त को पैर में गोली लगी. घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर उसके पास से गैस कटर बरामद किया गया है. आगे की जांच की जा रही है. 

बता दें कि पुलिस सक्रियता के चलते रामनगर में बैंक लुटने से बच गया है. चूँकि जाड़ों में आदमी जल्दी सो जाता है और ठंड और कोहरे के चलते रात्रि में आना जाना भी कम हो जाता है. इस दौरान पुलिस को सक्रिय होना बहुत जरूरी होता है. जो देखने को मिला और एक अनहोनी टल गई. 

Tags:    

Similar News