यूपी: बाराबंकी में रिश्तेदार के घर जहरीली शराब पीकर 11 लोंगों की मौत

उत्तर प्रदेश के के बाराबंकी जिले में एक रिश्‍तेदार के घर खाना खाने से नौ लोगों की मौत हो गई है

Update: 2018-01-11 03:15 GMT
यूपी के बाराबंकी जिले में एक रिश्तेदार के घर समारोह में शामिल होने आये लोंगों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. एक रिश्‍तेदार के घर खाना खाने से नौ लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग अपने रिश्‍तेदार के घर एक समारोह में शामिल होने आए थे.

- बाराबंकी जिले के ताल खुर्द गाँव में एक रिश्तेदार के यहाँ समारोह में शामिल होने आये लोंगों ने जब खाना खाया. 
- इस घटना में लोग जहरीली शराब पीकर मौत के मुंह में समा गये. 
- इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर खाना खाया.
- खाना खाने के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. 
- सभी को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. 
- बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि एक व्‍यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई थी और उनके रिश्‍तेदान अंतिम संस्‍कार के लिए शव ले जा चुके हैं.उन्‍होंने कहा कि अन्‍य लोगों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- कई लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भी भर्ती कराया गया जहां उनकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ. इलाज के दौरान समारोह के दौरान खाना खाने वाले नौ लोगों की मौत हो गई. 
- पुलिस ने सभी शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मृत्‍यु के कारणों का पता चल सके.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- आबकारी मंत्री ने मांगी है रिपोर्ट.
- जहरीली शराब को लेकर उत्तर प्रदेश में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई जगह कई लोंगों की मौत होने का बाद भी प्रसाशन नहीं चेता. उसीका परिणाम है. 
Tags:    

Similar News