बाराबंकी : चार घंटे में पड़े 23 प्रतिशत वोट, सुरक्षा की मजबूत पहरेदारी डीएम कप्तान का दौरा जारी
बाराबंकी
विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक 23 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। चुनाव में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही अधिकांश केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें दिखाई दे रही है। ग्राम अजपुरा के बूथ 174 पर मशीन खराब 20 मिनट के बाद ठीक हुई। जैदपुर के नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 178 में खराब ईवीएम को बदलने के कारण 40 मिनट मतदान बाधित रहा।
इसी प्रकार करीब आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ने नई ईवीएम बदलकर मतदान शुरू कराया। बर्नेवल व क्रिटिकल बूथों पर अर्धसैनिक बलों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के लिए मुस्तैद दिखा। डीएम-एसपी के साथ सीडीओ व एडीएम मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
मतदान का बहिष्कार : सिद्वौर ब्लाक के मदारपुर अमरसिंह मजरे जमलापुर गांव मे अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा।पक्की सड़क न बनाए जाने से नाराज ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। मतदान कर्मियों ने उच्चधिकारियों को दी सूचना दी है।