बाराबंकी: बीजेपी सांसद प्रियंका रावत बोली IAS अधिकारी से, अजय द्विवेदी 'तेरी खाल खिंचवा लूँगी'!
bjp MP Priyanka singh Rawat Angry on Barabanki SDM
उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटा लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी से सांसद प्रियंका सिंह रावत पर एक ट्रेनी IAS अधिकारी को धमकी देने का आरोप लगा है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. ट्रेनी आईएएस अजय द्विवेदी अपनी टीम के साथ अवैध क़ब्ज़ा हटाने के अभियान पर निकले थे. इसी दौरान सांसद प्रियंका सिंह रावत ने अभियान रोक दिया.
सांसद ने आईएएस अधिकारी अजय द्विवेदी को कहा कि उन्हें जनप्रतिनिधि से बात करने वक़्त प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा नहीं किया तो वो उनका जीना मुश्किल कर देंगी. अवैध क़ब्ज़े का आरोप भी एक स्थानीय बीजेपी नेता पर ही लगा है.
सांसद एक बार पहले भी एक धमकी के चलते चर्चा में आ चुकी हैं. उन्होंने कैमरे पर 'पुलिस वाले की खाल खिंचवा लेने की धमकी' दी थी, क्योंकि सांसद को पुलिस अधिकारी का व्यवहार पसंद नहीं आया. तब भी पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक से कहा सुनी हुई थी. बाराबंकी से लोकसभा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने स्पष्टीकरण मांगे जाने पर भी कोई अफसोस ज़ाहिर नहीं किया, और धमकी को दोहराया.