भूमि अध्याप्ति कार्यालय से भूमि अधिग्रहण की कई फाइलें गायब, कनिष्ठ सहायक पर केस दर्ज

जिले के कलेक्ट्रेट के विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय से भूमि अधिग्रहण की कई फाइलें गायब मिली हैं।

Update: 2019-05-14 08:55 GMT

बाराबंकी

कलेक्ट्रेट के विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय से भूमि अधिग्रहण की कई फाइलें गायब मिली हैं। इस मामले में निलंबित चल रहे कनिष्ठ सहायक पंकज अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मुकदमें में गायब हुई जिन फाइलों का जिक्र किया गया है, उनमे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में शांति देवी के प्रतिफल भुगतान, कार्यालय के कार्य विभाजन की फाइल, बाराबंकी-बहराइच मार्ग, लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग एवं लखनऊ आउटर रिंग रोड की कैश बुक शामिल है। इसके अलावा एनएचएआई की ग्रांट पर रखे गए वाहन चालक और कम्प्यूटर ऑपरेटर व कार्यालय व्यय की फाइल भी गायब है। ये मुकदमा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा दर्ज कराया गया है।

इन गायब हुए अभिलेखों के अलमारी में रखते समय वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। यही नहीं, उस समय मौजूद अफसरों व कर्मचारियों के हस्ताक्षर भी कराये गए थे। फिलहाल, पुलिस की जांच से ज्यादा इस मामले में प्रशासन के ऑपरेशन क्लीन की ज्यादा जरूरत है। क्योंकि कार्यालय में गुटबाजी का आलम सब जानते हैं।

Tags:    

Similar News