बाराबंकी। बाराबंकी पुलिस ने एक फर्जी पुलिस आरक्षी को विक्रेताओं से पालीथीन की चेंकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक रामसनेही घाट आलोक मणि त्रिपाठी के निर्देशन में व.उ.नि. सुनील कुमार सिंह मय हमराह द्वारा भिटरिया चौराहा पर बैंक चेंकिग तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान की।
बतादें कि गिरफ्तार किये व्यक्ति का नाम इमरान है जो बाराबंकी में फर्जी पुलिस आरक्षी की वर्दी में दुकानों व ठेलों पर पालीथीन की चेकिंग कर अवैध वसूली कर रहा था, अभियुक्त के कब्जे से 3 अदद कूटरचित पुलिस आरक्षी परिचय पत्र , आधार कार्ड, डेबिट कार्ड एवं पुलिस नोटिस बुक व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। अभियुक्त इमरान पुलिस आरक्षी परिचय पत्र तैयार कर पुलिस वर्दी में अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए दुकानों पर पालीथीन की चेकिंग करते पाया गया। भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत अपराधी को पुलिस हिरासत मे लेकर कार्यवाही की जा रही है।