बाराबंकी पुलिस बड़ी कामयाबी, 10 वर्षीय बालक को 48 घंटे के अंदर सकुशल किया बरामद दो अपहरणकर्ता भी दबोचे

Update: 2019-07-17 12:07 GMT

बाराबंकी में बीते दिन एक अपहरण का मामला नवागत एसपी आकाश तोमर के संज्ञान में आया. एसपी ने तुरंत इस मामले की जिम्मेदारी एसपी नॉर्थ देते हुए कई थाना प्रभारी समेत स्वाट टीम भी लगाई. पुलिस को जल्द ही इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली और बच्चे को सकुशल बरामद कर दो आरोपी भी दबोच लिए. 

यह घटना जिले के थाना कोतवाली नगर की है जहां एक 10 वर्षीय बालक का अपहरण सवेरे स्कूल जाते समय कर लिया गया. चूँकि मामला गुमशुदगी में दर्ज हुआ लेकिन बाद में बच्चे के पिता के पास 20 लाख की फिरौती के लिए जब फ़ोन आया तो सबके निचे की जमीन खिसक गई. इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई. पुलिस ने इस मामले को सख्ती से लेते हुए आज उस बच्चे को हरदोई जिले से सकुशल बरामद कर लिया है वहीँ इस घटना को अंजाम देने वाले  25-25 हज़ार के इनामी दो अपहरणकर्ता भी गिरफ़्तार कर लिए गये है 

48 घंटे के अंदर अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया गया. अलग अलग मोबाइल नंबरों के ज़रिए, काल करके माँगी थी बीस लाख की फिरौती. फ़र्ज़ी सिम उपलब्ध कराने वाला सिम डिस्ट्रीब्यूटर भी पुलिस हिरासत में है. इस बच्चे की बरामदगी पर जिले के एसपी आकाश तोमर की खूब प्रसंशा की जा रही है. 

Tags:    

Similar News