बड़ी खबर: सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत राय सहारा के खिलाफ एक संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज
लखनऊ: सहारा इंडिया के डायरेक्टर सुब्रतो राय पर एफआईआर दर्ज की गई. यह FIR उनके खिलाफ एक सहारा के एजेंट के आत्महत्या करने के बाद दर्ज कराई गई है. सहारा इंडिया में एजेंट संदीप की मां ने बेटे की आत्महत्या के लिए सुब्रतो राय व अन्य को जिम्मेदार ठहराया है.
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के रामनगर थाने में सुब्रतो राय, ओपी श्रीवास्तव, अभिजीत सरकार समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. सहारा इंडिया में एजेंट संदीप की मां ने बेटे की आत्महत्या के लिए सुब्रतो राय व अन्य को जिम्मेदार ठहराया है. पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद भी निवेशकों का पैसा कंपनी नहीं दे रही है. एजेंट को निवेशक परेशान कर रहे थे. जिससे परेशान होकर मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली.
बता दें कि जिन लोंगों ने किसी एजेंट के कहने पर सहारा ग्रुप में निवेश किया है वो लोग सहारा के एजेंट को अपने भुगतान को लेकर परेशान कर रहे है. जबकि इसके लिए कंपनी जिम्मेदार है. निवेशकों को अपनी रकम डूबती दिख रही है जिससे परेशान होकर वो एजेंट पर दबाब बनाते है जिससे आहत होकर एजेंट ने आत्महत्या कर ली है.