हाइवे पर टकराई कारें, आईबी अफसर व बेटे की मौत, पीएसी सेनानायक घायल

बाइक को बचाने में डिवाइडर लांघ कर रांग साइड में आई कार दूसरी कार से टकराई, हादसे में खुफिया विभाग के अफसर की पत्नी व रिश्तेदार भी घायल हुए

Update: 2019-03-25 14:58 GMT

बाराबंकी। अयोध्या हाइवे पर रविवार दोपहर दो कारों की टक्कर हो गई। हादसे में दिल्ली में तैनात इंटिलिजेंस विभाग के अफसर व उनके बेटे ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे वाहन पर सवार पीएसी की 20वी वाहिनी के सेनानायक समेत छह से ज्यादा लोग घायल हो गए।

ये सड़क हादसा फैजाबाद जनपद के मवई थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव के पास हुआ। ये स्थान बाराबंकी जनपद की सीमा से एक किमी. दूर है जबकि फैजाबाद से 40 किलोमीटर दूर। सभी को आकांशा नर्सिंग होम लाया गया। हुआ यूं कि बिहार प्रांत के जनपद पुरनिया निवासी राकेश रंजन (40) दिल्ली में इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी है।

वे परिवार सहित लखनऊ में रहने वाले एसएसबी इंस्पेक्टर व साढू बिमलेंद्र यादव के घर में कई दिन से रुके थे। रविवार की सुबह दोनों परिवार एक ही कार डिजायर BR 01 BK 7441 से अयोध्या घूमने गए थे। यहां से वापस लखनऊ लौटते समय रानीमऊ के पास उनकी कार सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा कर रांग साइड आ गई।

Tags:    

Similar News