BJP नेता ने मुसलमानों को दी बड़ी धमकी, वोट नहीं दोगे तो भुगतोगे अंजाम..., मच गया हंगामा

Update: 2017-11-17 10:56 GMT

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में बीजेपी नेता मुस्लिमों को डरा धमका निकाय चुनाव में वोट लेना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे बाराबंकी में बीजेपी नेता रंजीत श्रीवास्तव ने स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान खुले आम मुस्लिम मतदाताओं को डराने के लिए धमका रहे हैं।

बाराबंकी के पूर्व नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव की पत्‍नी निकाय चुनाव लड़ रही हैं और उनके चुनाव प्रचार के दौरान खुलेआम मुसलमानों को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर मुसलमानों ने वोट नहीं दिया तो नतीजे भुगतने के लिए वो तैयार रहें। उसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा है कि अगर वोट दोगे तो सुखी रहोगे, अगर वोट नहीं दोगे तो कष्ट झेलोगे।

ऐसे में सवाल उठता है क्या ऐसे बिगड़े बोल वाले नेताओं पर चुनाव आयोग कैसे शिकंजा लगाएगा। रंजीत कुमार ने जब ये धमकी दी उस वक्‍त सीएम योगी आदित्‍यनाथ कैबिनेट के दो मंत्री दारा सिंह चौहान और रामापति शास्‍त्री भी मंच पर मौजूद थे।

इस रैली के दौरान उन्‍होंने एक समुदाय विशेष से कहा, वोट दे देना। भीख नहीं मांग रहा हूं। अगर वोट नहीं दोगे तो जो कष्‍ट झेलोगे उसका अंदाजा स्‍वत: लग जाएगा। रंजीत कुमार श्रीवास्‍तव ने ये धमकी एक सभा के दौरान दी, जब 13 नवंबर को वह नवाबगंज में रैली कर रहे थे।

Tags:    

Similar News