बाराबंकी में कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, 1 घंटा बाधित रहा आवागमन
बाराबंकी
रविवार दोपहर जहांगीराबाद स्टेशन की तरफ से आयी माल गाड़ी करंद गांव के पास कपलिंग टूटने से दो भागों में बंट गई। एक किलोमीटर दूर जाने के बाद गेट मैन ने ड्राइवर व गार्ड को ट्रेन के दो भागों में बंटने की सूचना दी । इसके बाद ट्रेन को वापस लाकर कपलिंग को जोड़ा गया।
रेलवे स्टेशन जंहागीरबाद से निकली मालगाड़ी नंबर एनआरआई थाना जहांगीराबाद इलाके के ग्राम करंद स्थित गेट नंबर 314 पर कपलिंग टूट गयी। गेट मैन रमेश प्रसाद ने सक्रियता दिखाते हुए ड्राइवर और गार्ड से संपर्क करके मालगाड़ी के दो हिस्सों में बटने की सूचना दी ।
1 घंटा बाद रवाना हुई मालगाड़ी
ट्रेन के एक हिस्से के पास बैक करके वापस आई मालगाड़ी की कपलिंग जोड़ी गयी । इसके बाद रवाना हुई इस दौरान करीब एक घंटे का वक्त लगा । लाइन मैन के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गयी थी।