जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने किया थाना समाधान दिवस, थाना रामसनेहीघाट का किया औचक निरीक्षण
बाराबंकी में जनपद में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर ने थाना रामसनेहीघाट पंहुचकर जनता की समस्याओं को सुना .
थाना समाधान दिवस पर उपस्थित सभी राजस्व अधिकारी और कर्मचारी तथा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण को क्षेत्र से आने वाली जनता का ससम्मान समस्याओं का त्वरित समाधान करने एवं उनसे अच्छे व्यवहार करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने थाना रामसनेहीघाट का आकस्मिक निरीक्षण भी किय. प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट थाना स्टाफ के साथ मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर-कक्ष,मेस,बैरिक,आगन्तुक कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया.
थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, शस्त्र लाइसेन्स रजिस्टर, चरित्र सत्यापन रजिस्टर,पासपोर्ट रजिस्टर,टॉपटेन अपराधी रजिस्टर,आकस्मिक निरीक्षण रजिस्टर,त्यौहार रजिस्टर,गुण्डा रजिस्टर,रिट रजिस्टर,भूमि विवाद रजिस्टर,रिमाण्ड व फर्द अ व ब रजिस्टर,ड्यूटी रजिस्टर,ग्राम सुरक्षा समिति रजिस्टर आदि अभिलेखों का सघन निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.