अब वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट

नंबर प्लेट में लगाई जाएगी एक ऐसी चिप जिसमें होगी सारी जानकारी, जीपीएस सिस्टम से कनेक्ट रहेगी नंबर प्लेट, चोरी का खतरा कम होगा

Update: 2019-04-04 05:19 GMT

बाराबंकी (स्पेशल कवरेज न्यूज)

अब जल्द ही वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगेगी। यह ऐसी नंबर प्लेट होगी जो दुबारा किसी वाहन में ना तो योग की जा सकेगी और ना ही इसका साइज बदला जा सकेगा। हर वाहन में एक साइज की एक ही तरह की नंबर प्लेट लगेंगी। इसे लेकर एआरटीओ ने वाहन स्वामियों को जागरूक करने के लिए कार्य योजना तैयार की है।


मार्च 2021 तक सभी वाहनों में लग जाएगी नई प्लेट :

एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने बताया कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक ऐसी प्लेट है जिससे ना केवल जनता की समस्या होगी बल्कि वाहन स्वामी स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इस प्लेट की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें एक चिप लगी रहेगी। जो जीपीएस सिस्टम से जुड़ी होगी और यदि वाहन चोरी होता है तो उसकी लोकेशन का पता लगाया जाएगा।


एआरटीओ ने बताया कि यदि चोर उक्त नंबर प्लेट को छोड़कर कहीं फेंकता है तो गाड़ी बिना नंबर प्लेट की हो जाएगी इससे भी वह आसानी से पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्लेट वाहन कंपनी द्वारा स्वयं बनाई जाएगी और डीलर को दी जाएगी। बाजार में प्लेट की बिक्री नहीं होगी

Tags:    

Similar News