जनपद के सबसे बड़ा गौशाला बनेगा नेबलट, 1 हजार गायों के लिए किया इंतजाम

Update: 2019-03-11 11:34 GMT

बाराबंकी (स्पेशल कवरेज न्यूज)

जनपद का सबसे बड़ा विभागीय गौशाला कृषि परिक्षेत्र नेबलट फार्म में बनेगा जिसमे 1 हजार मवेशियो के ठहरने का बंदोबस्त होगा। जो सवा करोड़ की लागत से बन रहा है।

सौ बीघा क्षेत्र फल में बन रहा गौशाला

किसानों के लिए बर्बादी का सबब बन चुके छुटता जानवरो से अब इलाके के लोगो को बड़ी राहत मिलेगी विभाग ने 1 हजार जानवरो को रहने का इन्तिजाम करके 10 हेक्टेयर भूमि पर गौशाला बना रहै है। जिसको उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की तरफ से काम चालू कर दिया गया है। इस बबात मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एस सी जायसवाल ने बताया कि 3 माह में बनकर तैयार हो जाएगा ।

कँहा से आएगा चारा

गौशाला के पास राजकीय पशुधन परिक्षेत्र चक गजरिया में करीब 850 साहीवाल गाय है। जिन्हें सूखे भूसे के सहारे रहना पड़ता है। हरे चारे को तरस रही गायों के भोजन का इन्तिजाम सालो बाद नही हो पाया ऊपर से 1 हजार छुट्टा जानवरो को विभाग कहा से हरा चारा लाकर खिलायेगा इस सवाल पर अधिकारी कहते है कि पहले गौशाला बनने दो। बताया कि ये विभाग का सबसे बड़ा गौशाला होगा जो 25 एकड़ में बन रहा है।

Tags:    

Similar News