बाराबंकी : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू द्विवेदी आगामी 24 जनवरी को रामनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं l
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी मुख्य अतिथि होंगेl रामबाबू द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 11 विभिन्न प्रकार की सेवाएं गरीबों किसानों और प्रतिष्ठित नागरिकों के लिए प्रदान की जाएंगीl इस कार्यक्रम में सबसे पहले एक हजार एक गरीब माताओं को कंबल वितरण किया जाएगा, क्षेत्रीय किसानों के द्वारा अपने उत्पादन ओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, पर्यावरण के हित में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा, आसपास के लोगों को निशुल्क वृक्षों का वितरण किया जाएगा, पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया जाएगा ,क्षेत्र के कवियों और साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगाl
उन्होंने बताया कि हरे रामा हरे कृष्ण भजन का आयोजन किया जाएगा, कृषि कंपनियों के द्वारा किसानों के हित में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, 100 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा, क्षेत्रीय निवासियों के लिए उच्च स्तर का निशुल्क मैडिकल कैंप लगाया जाएगा जहां सभी प्रकार के चिकित्सक हर तरह की बीमारियों की जांच और निदान उपलब्ध करवाएंगे इसके अलावा 360 विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत प्रमाण पत्र और ड्रेस उपलब्ध कराए जाएंगेl
रामबाबू द्विवेदी ने जनपद के निवासियों से भारी से भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैl