पहले ही दिन एसपी आकाश तोमर ने कसा अपराधियों पर शिकंजा, 51 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Update: 2019-07-06 01:51 GMT

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बाराबंकी में पहले दिन ही अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जनपद में वारण्टियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों से कुल 51 वारण्टियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. 

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  11 वांछित गिरफ्तार तथा 17 अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 151 Crpc की कार्यवाही की गई.

 थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा अभियुक्त आशाराम पुत्र जगजीवन निवासी धनईपुरवा को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 20 लीटर नाजायज देशी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर जेल भेजा .

 थाना घुघटेर में पूर्व में पंजीकृत केस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण संतोष कुमार पुत्र मून्नूलाल निवासी नकारा थाना रामपुर जनपद सीतापुर व रामजीत पुत्र रामकुमार निवासी महमूदपुर थाना तालागंज जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

थाना दरियाबाद में 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त आशीष वर्मा पुत्र स्व0 राकेश वर्मा निवासी चन्दौली थाना टिकैतनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 थाना असन्द्रा में 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त रामशंकर रावत पुत्र विश्वनाथ प्रसाद रावत निवासी सगौरा तईब को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

थाना सफदरगंज में पंजीकृत 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आकाश चौहान पुत्र स्वामीदीन निवासी भानवापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

 थाना हैदरगढ़ एन्टी रोमियो टीम द्वारा शिवकुमार पाण्डेय पुत्र आयोध्या प्रसाद निवासी नियावां थाना कमरौली जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

 थाना कोतवाली नगर एन्टी रोमियो टीम द्वारा तालिब पुत्र मो0 गुलाम व निलिख पुत्र नीरज निवासीगण बंकी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई.

 थाना असन्द्रा एन्टी रोमियो टीम द्वारा अजय कुमार यादव पुत्र सहजराम निवासी मकोइया को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई.

 थाना कुर्सी एन्टी रोमियो टीम द्वारा अंजनी कुमार रावत पुत्र रामसेवक निवासी टिकैतगंज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी.

एसपी आकाश तोमर ने सभी जिले के थाना प्रभारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि अवैध शराब और अपराध मुक्त बाराबंकी का निर्माण करना है. इसके लिए सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वाहन करना है. 

Tags:    

Similar News