एसपी आकाश तोमर ने बाराबंकी में शुरू की नई पहल, आयोजित हुआ 'न्याय दिवस'

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया गया। जि

Update: 2019-07-07 09:19 GMT

बाराबंकी : तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर जहां-जहां जाते हैं कुछ नया करते हैं और जनता की समस्याएं कैसे कम हों इस पर भी काम करते हैं। हाल ही में संत कबीरनगर से बाराबंकी आए आकाश तोमर ने अब बाराबंकी में नई पहल की शुरुआत की है।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व से चिन्हित विवेचना व शिकायती प्रार्थनापत्रों में वादीएवं विवेचक/जांचकर्ता द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। उक्त प्रकरणों से सम्बन्धित विवेचक/जांचकर्ता एवं वादी/शिकायतकर्ता को तलब किया गया था।



 इस दौरान 4 मामलों में वादी व विवेचक उपस्थित हुए तथा सुनवाई के दौरान 3 प्रकरणों में वादी/शिकायतकर्ता पुलिस द्वारा की गयी विवेचना/जांच से सन्तुष्ट हुए जबकि 1 प्रकरण में वादी के असन्तुष्ट होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारम्भिक जांच का आदेश दिया गया है।

Tags:    

Similar News