बाराबंकी में युवती की आत्महत्या पर एसपी ने दी जानकारी, केस दर्ज कर जांच एएसपी की निगरानी में हो रही है

Update: 2020-01-08 07:45 GMT

बाराबंकी: थाना टिकैतनगर के एक गांव की रहने वाली युवती शहर से लगे एक गांव में अपनी मौसी के घर रहकर छात्रा 8 माह से रहकर अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर रही थी। न्यायालय में एक वकील के पास प्रैक्टिस करके अपने सपनो को पंख लगा रही थी। जिसके बाद सोमवार मंगलवार की रात को आत्महत्या कर ली।

एसपी आकाश तोमर ने कहा कि वादी शिव पलटन निवासी मुनेश्वर बिहार कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी स्थायी निवासी-ग्राम रहीमपुर, सेमरावां थाना कोठी जनपद बाराबंकी द्वारा थाना कोतवाली नगर में मृतका के विरूद्ध दिये गये प्रार्थना पत्र कि मृतका के पास एक चार पहिया वाहन नम्बर यूपी 41 एएन 6522 जो श्रीराम फाइनेंस कम्पनी से लोन पर क्रय की गयी थी जिस पर दो लाख 37 हजार दो सौ रुपया बकाया था जिसको मृतका द्वारा वादी मुकदमा (शिवपल्टन) को कार विक्रय किये जाने के आश्वासन पर वादी मुकदमा द्वारा लोन की धनराशि श्री राम फाइनेंस में जमा किया गया किन्तु मृतका द्वारा उक्त कार को किसी अन्य को विक्रय कर दिया गया, के आधार पर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी में मु0अ0सं0 894/19 धारा 420/406/504/506 भादवि विरुद्ध मृतका पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना उप निरिक्षक ईशनरायण मिश्रा द्वारा प्रचलित है। इसके पश्चात मृतका द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश से अन्तर्गत धारा 156(3)सीआरपीसी के तहत शिव पल्टन व शिव कुमार निवासी मुनेश्वर बिहार कालोनी थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर मु0अ0सं0 1011/19 धारा 376/506 भादवि पंजीकृत कराया गया। जिसमे साक्ष्याभाव में विवेचक उप निरिक्षक ईशनारायण मिश्रा द्वारा अन्तिम रिपोर्ट सं0- 271/19 प्रेषित की गयी, जिसे पर्यवेक्षण अधिकारी/क्षेत्राधिकारी नगर बाराबंकी द्वारा रोक कर पुर्न विवेचना हेतु निर्देशित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मृतका जो अपनी मौसी निवासिनी ग्राम फैजुल्लागंज थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी के घर पर करीब 7-8 महीने से रह रही थी। जिसके द्वारा दिनांक 7.1.2020 की बीती रात को अपने मौसी के घर के कमरे के अन्दर लगी बल्ली में दुपट्टे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर मृतका के शव का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा मृतका की मां की तहरीर पर थाना जहांगीराबाद बाराबंकी में मु0अ0सं0-09/2020 धारा 306 भादवि बनाम शिव कुमार व शिव पल्टन पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना जहांगीराबाद द्वारा की जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी को मुकदमा उपरोक्त का समुचित पर्यवेक्षण करते हुए गुण दोष एवं साक्ष्यों के आधार पर निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Tags:    

Similar News