छः कमरों के ताला तोड़ कर हाई कोर्ट वकील के घर 20 लाख की चोरी

Update: 2019-12-26 12:21 GMT

बाराबंकी

रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर व हाई कोर्ट अधिवक्ता के घर कमरों व अलमारियों के ताला तोड़ कर नगदी समेत करीब 20 लाख कीमती गहनों को उठा ले गए। पीड़ित परिवार मेडिकल कालेज में भर्ती बहन के पास गये थे । सुबह अखबार हॉकर की सूचना पर घर आये परिजनो ने नज़ारा देख दंग रह गए। घटना स्थल दो थानों के बॉर्डर पर है।

थाना जहाँगीराबाद इलाके में हुई घटना:

इलाके के यशवंतनगर (ककरिहा) के निवासी पूर्व पुलिस स्पेक्टर के. के द्विवेदी के बेटे हाईकोर्ट अधिवक्ता दीपक कुमार संडे की साम अपने घर के मुख्य गेट व सभी कमरों में ताल डाल लखनऊ मेडिकल कालेज में एडमिट अपनी बहन के पास पत्नी बच्चो के साथ चले गए थे। प्रेग्नेंट बहन की हालत ठीक न होने पर पर पीड़ित परिवार उनकी देख रेख में मेडिकल कालेज में ही रुका था। चोरों ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया। गुरुवार की सुबह अखबार लेकर आये हाकर ने मुख्य गेट टूटा देख पड़ोस में इसकी जानकारी दी इसके बाद परिजनों को जानकारी मिली।

मुख्य गेट के साथ पांच कमरों के तोड़े ताले:

चोरों ने मुख्य गेट में लगे दो तालों को तोड़ने की जगह उनके मजबूत आंकुड़े काट दिए। घर मे घुस कर एक के बाद चार कमरों के ताले तोड़े काफी बड़े इस घर मे हर कमरे में बड़ी अलमारियो बक्शा तोड़ कर रखे गृहस्थी के तमाम सामानों के साथ बेशकीमती गहने नगदी उठा ले गए। पीड़ित वकील दीपक कुमार व पत्नी मंजली द्विवेदी सास मनोरमा के मुताबिक दो नेगल्स सेट, सोने का हार 3 तोला , मांग टीका , कान बाली, झुमकी, नाथ, मंगलसूत्र, 9 अंगूठी 2 चैन 4 तोला, कमर बिछुवा चांदी, पायल 6 जोड़ी, चांदी के 29 सिक्के, मम्मी (सास) के नेगल्स, हार 4 तोला, चैन 4 तोला, कड़े 2, अंगूठी 3 तोला, बच्चो की चैन 2 तोला । एलईडी टीवी बड़ा नगदी 60 हजार चोरी हुआ। बताया चाचा के बेटे आकाश द्विवेदी की शादी 28 नवम्बर को थी इस वजह से सारा गहना लॉकअप से निकाल कर घर लाया गया था।

फुर्सत से घटना को अंजाम:

काफी बड़े घर के आधा दर्जन कमरों में रखी रखी कई अलमारियो, बख्शो की जिस तरीके से तलाशी ली गयी उस अंदाज को देख कर साफ हो रहा है कि चोरों का गिरोह कई घंटे इस घर मे रुक कर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया । हर कमरे में बिखरा पड़ा समान कपड़े इस बात की गवाही दे रहे थे कि चोरी की बड़ी वारदात में कोई अपना सामिल है। चर्चा है कि मोहल्ले में हुई शादी में महिलाओं ने जब अपने गहने पहन कर देखी गयी होंगी तो बुरी नियति रखने वालों ने मुमकिन है इस प्लान को अंजाम दिया हो । तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस जांच में जुटी है। इस बाबत थानाध्यक्ष कहते है कि हर पहलू पर पुलिस की नजर है ।

Tags:    

Similar News