बाराबंकी : ट्रेन की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर की मौत
मृतक अपने ननिहाल मसौली थाना के रोशन चक गांव में रहता था ?
बाराबंकी : थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर गांव के पास रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक ट्रक ड्राइवर था और शौच के लिए सुबह घर से निकला था।
सुल्तानपुर गांव के पास हुआ हादसा
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव हेतमपुर निवासी गौतम (28) पुत्र अवध राम अपने ननिहाल मसौली थाना के रोशन चक गांव में रहता था। गांव से कुछ दूरी पर सुल्तानपुर गांव के पास रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। उधर से गुजरे ग्रामीणों ने गौतम का शव देखा तो परिवारीजनों को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ट्रक ड्राइवर था मृतक
गौतम पेशे से ट्रक ड्राइवर था। वह अपने ननिहाल में रहता था। परिवारीजनों ने बताया कि रविवार की सुबह सोच के लिए घर से निकला था।