महिला सिपाही का घूस लेते Video वायरल, बाराबंकी के देवा थाने का बताया जा रहा है वीडियो, जांच के बाद महिला सिपाही हुई सस्पेंड

Update: 2021-09-20 06:31 GMT

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घूस ले रही एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया गया कि देवा थाने में तैनात महिला सिपाही ने पासपोर्ट आवेदन में वेरीफिकेशन के नाम पर घूस ली थी। किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी यमुना प्रसाद ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें, इससे पहले नगर कोतवाली में तैनात सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो सामने आया था। एसपी ने सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया था।

महिला सिपाही रीना करीब दो साल से देवा थाने में तैनात हैं। रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सिपाही रीना एक युवक से रुपए लेकर हस्ताक्षर करा रही हैं। इस दौरान वहां कुछ और सिपाही मौजूद हैं। बताया जाता है कि यह रुपए पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर लिए जा रहे थे। हालांकि, यह काम सिपाही रीना का नहीं, बल्कि दीवान अनिल सिंह का है। वीडियो में यह दीवान भी मौजूद बताए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News