जब यूपी में एक थाना प्रभारी ने सरेआम भीड़ में छुए सांसद के पाँव तो एसएसपी ने किया ये हाल!
बाराबंकी में एक इंस्पेक्टर को सांसद का पैर छूना महंगा पड़ गया। सड़क पर वर्दी पहनकर पैर छूने पर सांसद ने कोतवाल की पीठ थपथपा कर आशीर्वाद दिया। पैर छूने का वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।
मामला बाराबंकी के असंदरा दरोगा अशोक कुमार सिंह से जुड़ा हुआ है। अशोक कुमार सिंह का अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के पैर छूने का वीडियो भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है। इसमें कोतवाल अपनी सरकारी गाड़ी से उतरते हैं और टोपी उतारने के बाद सांसद के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं।
सांसद के पैर छूने के समय मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह का ट्रांसफर अभी हाल में ही अयोध्या से बाराबंकी जिले में हुआ है।
दूसरे प्रभारी ने संभाला कार्यभार
इस वीडियो को संज्ञान में लेकर बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर सुबेहा थाना की सरायगोपी पुलिस चौकी प्रभारी रहे ध्यानेंद्र प्रताप सिंह को एसओ बनाया गया है।