बरेली जिले में प्रवासियों के आने के बाद से लगातार कोरोना संक्रमितओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जनपद में तेरह कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि जिसमें दो फॉलोअप हैं। एक निजी लैब से संक्रमित आया है। इनमें से एक कन्हैया टोला की पहले से संक्रमित महिला का परिजन है। व दो मरीज बहेड़ी के हैं। अन्य की विभाग द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।
जबकि एक महिला की मौत की जानकारी सामने आई है। आज कोरोना के 11 नए मरीज मिले है। कुल मरीजों की संख्या अब १८६हुई जबकि डिस्चार्ज हुए मरीजो की संख्या १०५ है। आज तक चार मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी हैं।
जनपद में आज कोरोना से एक और महिला की मौत हो गई है । महिला कि कल निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी थी। आंवला की रहने वाली 46 वर्षीय महिला का डीडी पुरम स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जिसकी आज देर शाम मौत हो गई। आपको बता दें अब तक जनपद में कोरोना से चार की मौत हो चुकी है।