बारातियों की इनोवा कार का एक्सीडेंट, 3 की मौत, कई घायल

Update: 2019-12-22 10:34 GMT

बड़ा बाईपास पर परधौली गांव के पास बारातियों से भरी इनोवा कार और डीसीएम में जबरजस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार तीन बारातियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।

घटना के बाद शादी में शामिल होने जा रहे परिवार की खुशियां गम में बदल गईं। घटना शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी रईस अहमद की बारात शाही जा रही थी।

परधौली गांव के पास एक बरातियों से भरी इनोवा कार अनियंत्रित होकर गलत दिशा में चली गई और सामने से आ रही डीसीएम में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी। कार में फंसा परिवार चीखने लगा। आरोपी ड्राइवर डीसीएम छोड़कर भाग गया। लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी।

सीबीगंज पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सात वर्षीय फराहन पुत्र अतीक उद्दीन निवासी फरीदापुर चौधरी, आरिफ (20) पुत्र रसूल अहमद निवासी परतापुर चौधरी और गुलशन पत्नी निजामुद्दीन निवासी भोले नगर फतेहगंज पश्चिमी को मृत घोषित कर दिया।    

Tags:    

Similar News