24 घण्टे के अन्दर अघोरी बाबा की हत्या का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चाकू बरामद

Update: 2023-01-11 13:02 GMT

बरेली: थाना फरीदपुर क्षेत्रान्तर्गत महोल्ला परा के पास शमाशान भूमि में अघोरी बाबा भूषणनाथ की किसी के द्वारा गला काटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना फरीदपुर पर केस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना फरीदपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या का खुलासा करते हुये हत्या करने वाले अभियुक्त बाबा ओमकारनाथ उर्फ ऋषिपाल पुत्र टोडीलाल निवासी ग्रा0 धीरपुर बुधौली थाना भुता जिला बरेली हाल निवासी शमशान भूमि परा थाना फरीदपुर जिला बरेली को मय आला कत्ल चाकू के गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बाबा भूषणनाथ शमशान भूमि व मन्दिर पर आने वाले रूपयों / चढावे को अकेला ही ले लेता था व उसे यहां से भगाकर अकेला रहना चाहता था । घटना वाली रात शराब के नशे में बाबा भूषणनाथ द्वारा गाली गलौज कर भगा देने की धमकी दी गयी थी । अभियुक्त ने गुस्से में गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया था लेकिन बाबा भूषणनाथ के विरोध के कारण गला नही दबा सका । तब चाकू से वार कर पहले घायल किया व बाद में गला काटा था । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News