बरेली पुलिस ने रामगंगा नदी के पास डीसीएम में छुपकर आ रहे 95 मजदूरों को पकड़ा

कोविड 19 के नोडल अधिकारी और एसपी क्राइम ने बताया कि इन सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद वाहनों से इनके घर भिजवा दिया जाएगा।

Update: 2020-05-08 09:01 GMT

 बरेली की सुभाषनगर पुलिस ने रामगंगा नदी के पास डीसीएम में छुपकर आ रहे 95 मजदूरों को पकड़ा है। इन सभी को पुलिस ने एक हॉल में रुकवाया है। जहां से इन सभी को मेडिकल परीक्षण के बाद वाहनों से इनके घर भिजवाया जाएगा।

 बदायूं रोड पर आर्य बैंकेट हाल में मौजूद 95 श्रमिक डीसीएम में छुपकर आ रहे थे, तभी सुभाषनगर पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। कर रही थी। इसके बाद सभी मजदूरों को आर्य बैंकेट हॉल में रुकवा दिया गया है।

कोविड 19 के नोडल अधिकारी और एसपी क्राइम ने बताया कि इन सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद वाहनों से इनके घर भिजवा दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक़ सभी मज़दूर बदायूं से आएं हैं। ये बरेली समेत रामपुर, पीलीभीत आदि जनपदों के हैं। 

Tags:    

Similar News