UP में बड़ा हादसा : बरेली में लखनऊ दिल्ली हाइवे पर मिनी ट्रक और एंबुलेंस की टक्कर में तीन महिलाओं समेत 7 की दर्दनाक मौत
घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। लखनऊ दिल्ली हाईवे पर बरेली में मिनी ट्र्रक एंबुलेंस की टक्कर में हुए दर्दनाक हादसे में सात लोगों की जान चली गई।एंबुलेंस चालक को नींद आने के चलते घटी इस घटना पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है।
सीएम योगी ने जताया दुःख
घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए शोक प्रकट करते हुए घायलों के समुचित उपचार कराए जाने के दिशा निर्देश दिए।
दिल्ली से लौट रही थी एम्बुलेंस
दिल्ली के एम्स से मरीज के भर्ती न हाेने पर पीलीभीत के मरीज को लेकर एंबुलेंस दिल्ली से वापस लाैट रही थी। जैसे ही एंबुलेंस चालक लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे के शंका पुल पर पहुंचा तभी अचानक नींद आने से एंबुलेंस के चालक का संतुलन बिगड़ गया। लोगों के मुताबिक पहले एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई इसके बाद खड़े मिनी ट्र्रक से जा टकराई। घटना इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।इसके साथ ही एंबुलेंस में मौजूद चालक सहित मरीजों ने मौंके पर ही दम तोड़ दिया।