BJP MLA Kesar Singh Gangwar: बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से निधन
बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से निधन हो गया.
बरेली जिले के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार (BJP MLA Kesar Singh Gangwar) का निधन कोरोना से निधन हो गया. विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से निधन हो गया.
नोएडा में इलाज के दौरान विधायक का निधन हो गया है. विधायक केसर सिंह के निधन से शोक की लहर दौड़ गई. इलाज के अभाव में विधायक की जान चली गई. बेटे ने उचित इलाज न मिलने का अस्पताल आरोप लगाया.
उत्तर प्रदेश की नवाबगंज विधान सभा से विधायक हैं। केसर सिंह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर २०१७ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार को 39142 वोटों से हराया।
केसर सिंह ने २०१७ के विधान सभा चुनाव में 93711 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार को 54569 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रत्याशी शहला ताहिर को 36761 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।
185041 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों भारतीय जनता पार्टी के भगवत सरन गंगवार के एवम इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।
हम भारतीय जनता पार्टी के बिधायक और नेता केसर सिंह को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह नवाबगंज विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव २०१७ में नवाबगंज सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। नवाबगंज विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|
नवाबगंज विधान सभा चुनाव २०१७ का चुनाव परिणाम