ड्राइवर की लापरवाही से नेपाल से आ रही टाटा मैजिक से टकराई, कई सवारियां घायल
बरेली: देर रात नेपाल से आ रही एक बस का का एक्सीडेंट बारिश होने के कारण से टाटा मैजिक गाड़ी से हो गया. जिसमें बस ड्राइवर की गलती की वजह से कई लोगों को चोट लगी और कई लोगों की जान पर बन आई. यह नेपाली लोग दानागंज नेपाल जिले से शिमला उत्तराखंड की ओर जा रहे थे. जिसमें कई लोगों को काफी गंभीर चोटे चोटे लगी है सुबह 3:00 बजे की घटना है और 5:00 से 5:30 के बीच में इन नेपाली लोगों को बरेली के डिस्टिक हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
नेपाल से आ रहे बिलाल खटका ने बताया कि वह शिमला जा रहे थे. ड्राइवर की लापरवाही से बस के लोगों को चोट लगी है और मुझे भी चोट लगी है. जो कि पैर और हाथ में मैं छोटे उन्हीं के संगी साथी जागरूक खटका ने बताया कि मैं नेपाल के कोल्हापुर जिले से शिमला जा रहे थे. तभी रात 3:00 बजे एक्सीडेंट हुआ उन्हीं के साथ की एक महिला जिसका नाम विष्णु खड़ा है. उसको काफी गंभीर रूप से छाती में चोट आई है जिसे तत्काल प्रभाव से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. सुबह 3:00 बजे यह सभी लोग नेपाल से शिमला जा रहे थे बारिश होने के कारण ड्राइवर की लापरवाही से टाटा मैजिक से बरेली जिले में गंभीर हादसा हुआ.
केके गुप्ता जी सीएमएस डिस्ट्रिक्ट टोटल टीवी की टीम को सीएमएस डिस्ट्रिक्ट में बताया कि सुबह 3:00 बजे इमरजेंसी इंचार्ज केके निर्मल जी ने तीन लोगों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया जिसमें एक महिला गंभीर से गंभीर रूप से उसकी छाती में चोट आने के कारण वह नेपाली है. इसलिए उसको भर्ती किया और दो लोगों के समान रूप से चोट आई.