बरेली में गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल जानिए क्या है पूरा मामला

Update: 2022-09-21 05:23 GMT

बरेली एसएसपी कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त खलबली मच गई जब गैंगरेप पीड़िता की सास भ्रूण लेकर पहुंच गई। महिला का आरोप है कि गैंगरेप के कारण उसकी बहू का गर्भपात हो गया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी देखभाल सही से नहीं हो रही है। एसएसपी के नहीं मिलने पर महिला लौट गई। वहीं, पुलिस ने पीड़िता के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

बिशारतगंज थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण का आरोप है कि 13 सितंबर को उसकी पत्नी खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान मझगवां गांव निवासी नन्हे, अजय और आधार वहां पहुंच गए। तीनों आरोपियों ने महिला से दुष्कर्म किया। इस कारण उसका तीन माह का गर्भपात हो गया। हालत बिगड़ने पर पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। पीड़िता के पति ने 16 सितंबर को बरेली के महिला थाने में तहरीर दी थी।

बिशारतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि खेत में उर्द की फसल में हुए नुकसान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। 18 तारीख को तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को सभी आरोपियों जेल भेजा जाएगा। पीड़िता के पति ने स्थानीय पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया है।

पति का कहना है कि उसने घटना वाले दिन ही तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और वह उसे लेकर जिला अस्पताल आ गया। यहां से उसने डाक के माध्यम से तहरीर भेजी, जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News