विवादित पोस्ट लगाने के मामले में अस्पताल संचालक परवेज गिरफ्तार

नूपुर शर्मा को लेकर आरोपी ने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था भड़काऊ पोस्ट

Update: 2022-07-09 05:44 GMT

जनपद बरेली के फरीदपुर इलाके मे विवादित पोस्ट लगाने के मामले में अस्पताल संचालक परवेज गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को लेकर आरोपी ने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था भड़काऊ पोस्ट, जानकारी के अनुसार अस्पताल संचालक परवेज ने नूपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ व्हाट्सएप स्टेटस लगाया गौ सेवक हिमांशु पटेल ने भड़काऊ स्टेटस के मामले में डीजीपी को ट्वीट किया इसके बाद पुलिस ने आरोपी अस्पताल संचालक परवेज को गिरफ्तार कर लिया, गौ सेवक हिमांशु पटेल की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालक परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है,

फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान का परवेज बीसलपुर रोड पर एक अस्पताल का संचालक है आरोपी ने व्हाट्सएप स्टेटस पर कुछ दिन पहले भड़काऊ वीडियो लगाया था इसमें नूपुर शर्मा के गला काटने और प्रधानमंत्री को भी गाली दी जा रही थी स्टेटस की दूसरे मोबाइल से वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री योगी और एडीजी बरेली को ट्वीट किया गया इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है, गौ सेवक हिमांशु पटेल की तहरीर पर पुलिस में अस्पताल संचालक परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,

पहले भी हुई है कार्रवाई

एक दिन पहले फर्रखपुर में ठेले के पास खड़े होकर नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाले आरोपी दर्जी नासिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वही इस मामले में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को एसएसपी ने लाइन हाजिर भी किया था, इससे पहले एक जुलाई को मोहल्ला बक्सरिया के फैजान ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल किया था, पुलिस में फैजान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया,

बरेली से संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Tags:    

Similar News