बरेली: बिथरी चैनपुर के शातिर दिमाग वाले अभियुक्त मोहम्मद फारुख आलम पुत्र वीदे अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी खेलम थाना अलीगंज बरेली ग्राम पदारथपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली को प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम द्वारा मय फोरेंसिक व एसओजी टीम के सहयोग वह संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुoअoसंo 58/23धारा 302 भादवी का सफल अनावरण किया गया।
जिसमें सभी साक्ष्यों और बयानों वे अभियुक्त के जुर्म इकबाल के संबंध में पाया गया कि वह अपनी साली से लगभग 1 वर्ष से संपर्क में था तथा घटना के कुछ दिन पहले ही योजना बना ली थी और उसने अपनी पत्नी को विश्वास में लेकर कि तुम मेरे लिए क्या अपनी जान दे सकती हो और अपनी पत्नी के मुंह में दुपट्टा फसाकर जिससे कि आवाज ना निकले और अपने हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी और अपने बचाव मैं गांव एवं रिश्तेदारों पर विश्वास जताया कि मेरे साथ सही घटना घटी है क्योंकि अभियुक्त का पेशा डॉक्टरी का है इस कारण उसने इंजेक्शन के द्वारा अपने पेट की खाल को सुन कर आपने ब्लेड से कट लगाकर अपने घर में रखे चाकू को उस कट में फंसा दिया और घर में लूट व हत्या दिखाने का प्रयास किया और सेफ के गहने निकाल कर अपने घर के किचन में छिपा दिये एवं घर का सामान तितर-बितर कर तोड़फोड़ कर यह दर्शाया मामला लूट का लगे।
लेकिन अधिकारियों के द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से सच्चाई का पता लगाते हुए अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 17/2/2023 को गिरफ्तार किया एवं अभियुक्त की निशानदेही पर उसके द्वारा अपने घर में छिपाए गए घटना में प्रयुक्त सामग्री एवं जेवरात को बरामद किया गया।
विवेचना से धारा 394 भादवि का विलोपन कर धारा 302 भादवी में अग्रिम विवेचना समपादित की जा रही है अभियुक्त को सभी कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उपरोक्त घटना का थाना पुलिस द्वारा तीन दिवस में सफल अनावरण के संबंध में उच्चधिकारियों द्वारा क्षेत्र के आम जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है तथा जनता में पुलिस प्रति विश्वास बढ़ा है