बेटी और पिता का दर्द क्या होता है? प्रेम विवाह किया सो ठीक लेकिन पिता को इस तरह सर-ए-आम.. मालिनी अवस्थी

Update: 2019-07-14 09:40 GMT

बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उसके पति अजितेश की शादी के मामले को लेकर प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने रविवार को ट्वीट किया. इस मामले के बहाने से उन्होंने प्रेम विवाह की समर्थक लड़कियों को सलाह दी है. मालिनी ने ट्वीट करके कहा, 'कोई किसी से भी प्रेम करे या विवाह करे यह उसका स्वतंत्र निर्णय है. उसे आजादी है! किन्तु इसे अर्जित करने के लिए अपने जनक को लोक के सामने अपमानित करने की कवायद गलत है! जीवनसाथी चुनिए किन्तु पिता को इस तरह सर-ए-आम...।'

लव स्टोरी में ट्विस्ट

इससे पहले साक्षी मिश्रा के पति अजितेश कुमार की दूसरी लड़की से सगाई की तस्वीर वायरल हो रही थी. अजितेश कुमार की सगाई भोपाल की एक लड़की से पहले ही हो चुकी थी. शादी के लिए 9 दिसंबर की तारीख तय थी. शादी की सारी तैयारियां भी हो गई थीं. लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने इस सगाई में सात लाख रुपये से ज्यादा रकम खर्च की थी. उन्होंने कहा कि सगाई में लाखों रुपए खर्च किए गए. समाज में सगाई टूटने से बदनामी भी काफी हुई. उसकी भरपाई कौन करेगा?

मालिनी अवस्थी ने किया ट्वीट




पापा मुझे माफ करना

साक्षी मिश्रा ने दलित युवक से शादी करने के बाद न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा कि उन्‍होंने गलती तो की है, लेकिन ऐसे हालात हो गए थे कि उन्‍हें ऐसा करना पड़ा. साक्षी मिश्रा ने पापा राजेश्‍ मिश्रा से माफी भी मांगी. बता दें कि साक्षी ने अजितेश कुमार से 4 जुलाई को प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में शादी की थी

Tags:    

Similar News