बरेली में आदमी बिजली के करेंट से जलता रहा और तडफ तडफ कर दे दी जान देखिये पूरा मंजर वीडियो में

Update: 2019-07-28 10:05 GMT

उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में कोतवाली बारादरी इलाके की माडल टाउन पुलिस चौकी के पास बिजली के तार से उलझकर मुन्ने खान की दर्दनाक मौत हो गई. बिजली के तार में उलझकर देखते ही देखते मुन्ना खां जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गए. 

घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने जाकर गैस सिलिंडर से जाकर आग बुझाई तब तक मुन्ना जलकर राख हो चूका था. लेकिन बिजली की सप्लाई फिर भी चालू थी. जहाँ उत्तर प्रदेश में बिजली न आने का रोज रोना रोया जा रहा हो वहीं एक व्यक्ति की तार में उलझकर मौत हो जाना एक बड़ा सवाल है. मुन्ना खां बरेली के पडोस में स्तिथ गाँव हजियांपुर का रहेने वाला था. मुन्ने के मरने की खबर जैसे है घर वालों को मिली तो कोहराम मच गया. 

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए ले जाने की तैयारी की है. खबर लिखे जाने तक बिजली के तार में सप्लाई जारी थी. अब लोंगों में कमजोर तारों को लेकर दहशत का माहौल बन गया है चूँकि शहर के कच्ची और नई बस्तियों में बिजली के तार नीचे झूल रहे है. प्रसाशन को कोई और अनहोनी न होने पाए उससे पहले सबक ले लेना चाहिए. 


Tags:    

Similar News