लेनदेन के वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने लिया संज्ञान, 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड 14 लाइन हाजिर

लाइन हाजिर करने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए है।

Update: 2022-12-24 11:58 GMT

बरेली। किला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गढ़ी से संबंधित वीडियो वायरल होने के संबंध में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी पैसे के लेनदेन के की बात करते हुए नजर आ रहे। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है कि वायरल वीडियो कब सूट हुआ था और सूट करने वाला कौन व्यक्ति था।

एसएसपी मीडिया सेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि विभिन्न न्यूज चैनलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थाना किला क्षेत्रान्तर्गत चौकी गढ़ी से सम्बन्धित वायरल वीडियो के परिपेक्ष्य में श्पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली की रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने 1. उपनिरीक्षक रवि कुमार शर्मा 2.उपनिरीक्षक रजनीश कुमार तिवारी 3. आरक्षी उत्तम को निलम्बित किया गया एवं 1. उपनिरीक्षक अमन कुमार 2. उपनिरीक्षक जयवीर सिंह राठी 3. हेड कांस्टेबल संजय कुमार 4. कांस्टेबल नरेन्द्र प्रताप 5. कांस्टेबल मनीष कुमार 6. कांस्टेबल साकिब जमाल 7. कांस्टेबल मोहित कुमार 8. कांस्टेबल शिव कुमार 9. कांस्टेबल आशीष कुमार 10. कांस्टेबलजयदीप 11. कांस्टेबल गौरव त्रिपाठी 12. महिला कांस्टेबल निशु 13. महिला कांस्टेबल कोमल 14. महिला कांस्टेबल लवी त्यागी को लाइन हाजिर करने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए है।

बता दें कि एसएसपी अखिलेश चौरसिया लगातार पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ भी मुहिम चला रहे है ताकि पुलिस की साख जनता में बेहतर बने। अभी बीते दिन एक दरोगा की गाड़ी को भी सीज किया था। 

राहुल सक्सेना 

Tags:    

Similar News