बस्ती में पुल गिरने पर अखिलेश बोले ये है नाकाम सरकार!

Update: 2018-08-11 06:48 GMT

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बस्ती में पुल गिरने पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को नाकाम सरकार बताया. उन्होंने कहा कि लगातार बड़ी वारदात हो रही है. पहले वनारस और अब बस्ती में हुई घटना शर्मनाक है. 


अखिलेश यादव ने कहा कि बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुँचाए. इस 'ना-काम सरकार' में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है. अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जाँच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए.


सवेरे सवेरे ही बस्ती में निर्माणाधीन पुल गिर गया. पुल के गिरने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य जारी है. 

Tags:    

Similar News