80 साल की बूढी माँ की चीख से कांप गया उत्तरप्रदेश
बूढी माँ चीखती रही और अधिकारी मुस्कराते रहे जरा भी उस माँ पर दया नहीं आई
ख़बर बलिया से है। जहाँ एक ऐसी खबर जो सबके दिलों को झकझोर कर रख दिया। इतिहास में पहली बार 50-60 वर्षो दुकान कर रहे दुकानदारों पर गरजा बुलडोजर ने सबको हिला कर रख दिया। पीड़ित रोते रहे अधिकारी हँसते रहे। 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाये गए पथ विक्रेता अधिनियम बलिया में पूरी तरह से फेल हो गया। जैसे ही इन बेचारे गरीबों के दुकान पर बुलडोजर चला तो बुलडोजर की आवाज से ज्यादा गरजि 80 साल की बूढ़ी माँ का दर्द बुलडोजर के सामने सड़क पर चीख चीख कर अपने बच्चो की दो वक्त की रोटी की भीख मांगती रही। दरोगा जी बोले आदेश लेकर आओ।
इस दौरन कुछ दुकानदारों को पुलिस ने जबरन रोड पर घिसते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठकर उसे गिरफ्तार भी कर लिया। इस नजारा को देख कुछ लोग अपनी आँखों से आशु तक नहीं रोक पाए। इनके आँखों के सामने सब कुछ बुलडोजर से तोड़कर बर्बाद कर दिया। और कुछ समान जप्त कर लिया। इस कार्यवाई पर मंत्री और विधायक भी है खामोश।
देखिये स्पेशल कवरेज न्यूज की शानदार रिपोर्ट