आरती मिल के पास से पुलिस ने 3 गाय के बछड़ों समेत तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

Update: 2022-12-01 07:34 GMT

चंदौली: खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र से है,जहां आरती मिल के पास से पुलिस ने तीन राशि गोवंश व तीन अदद चाकू के साथ तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, आपको बता दें कि एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में आज तड़के सुबह उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि 3 गौ तस्कर गोवंश को मैजिक वाहन पर क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार प्रांत ले जा रहे हैं। 

इस सूचना पर अखंड प्रताप सिंह मय फोर्स के आरती मिल के पास चेकिंग करने लगे तो चेकिंग के दौरान एक मैजिक वाहन में तीन गौवंश क्रूरता पूर्वक लादे पाए गए,अभियुक्तों के पास से 3 अदद नाजायज चाकू भी बरामद हुआ है, पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध संबंधीत धारा लगाकर पुलिस ने जेल भेज दिया है,पकड़े गए अभियुक्त वाराणसी जिले के चितईपुर थाना अंतर्गत निवासी विशाल पटेल, शिवम गौड़ तथा वाराणसी के सुंदरपुर निवासी रतन राजभर है।

चंदन सिंह 

Tags:    

Similar News