देवरिया में लॉक डाउन का पालन कराने में प्रशासन विफल रहा

Update: 2021-05-14 03:16 GMT

अनुज त्रिपाठी

आज भटनी मार्केट की स्थिति इतनी बेकाबू है कि एक के ऊपर एक लोग चढ़कर कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं।दुकानदार इतना पैसा कमाने में मशगूल है कि बिना मार्क्स और सोशल डिस्टेंसिंग के दुकानदार कमरे में बैठा कर 20 से 25 लोगों को कपड़े बेच रहे हैं।

जब सब्जी मंडी से आगे जाते हैं तो सब्जी मंडी के तरफ की दुकानें खुल जाती हैं आखिर इस लाख डाउन से फायदा क्या है क्यों ना भटनी थाना के अंतर्गत आने वाले सभी मार्केट को खोल दिए जाएं।

अगर भटनी पुलिस इस lock-down को सफल बनाने में सफल नहीं हो पा रही है तो पुलिस अधीक्षक देवरिया को संज्किञान लेकर इस महामारी को रोकने के लिए कठोरतम कदम उठाने होंगे नहीं तो भटनी को बुहान बनने से कोई रोक नहीं सकता दुकानदार माल कमाने में लगे हैं लोग शादी के मौसम में जान जोखिम में डालकर बाजार बाजार दौड़ रहे हैं. इस मामले में प्रशासन सख्त होना चाहिए।

Tags:    

Similar News