BJP सांसद मनोज तिवारी के साथ धक्का-मुक्की, पुलिस ने बाइक पर बैठाकर निकाला; देखें Viral Video
मनोज तिवारी के साथ धक्का मुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं के विरोध व उनके साथ धक्का-मुक्की की खबरें आती रही हैं. अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है. उनके साथ धक्का मुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देवरिया में प्रचार कर रहे थे मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भाजपा प्रत्याशियों के लिए जारी प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. इस क्रम में आज बुधवार को वे यूपी के देवरिया में थे. देवरिया की बरहज विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के लिए उन्हें चुनाव प्रचार करना था.
मनोज तिवारी के साथ लोगों की कहासुनी
बरहज विधान सभा क्षेत्र में वे अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे थे और प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे थे. इसी दौरान लोगों की भीड़ में कुछ अराजक तत्वों के साथ उनकी कहासुनी हो गई.
गुस्साई भीड़ ने की भाजपा सांसद के साथ की धक्का-मुक्की
देखते ही देखते लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और माहौल तनावपूर्ण हो गया. तभी भीड़ में से कई लोग उनके तरफ बढ़ने लगे. बीच बचाव में मनोज तिवारी और लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला बढ़ता देख भाजपा सांसद को सुरक्षा घेर में ले लिया.
पुलिस की बाइक पर बैठकर वहां से निकले
लोगों का गुस्सा देख पुलिस को मनोज तिवार को बाइक पर बैठाकर वहां से निकालना पड़ा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में भाजपा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.