लग्जरी से पहुंचे बकरी चुराने, कीचड़ में फंसी गाड़ी तो भागे
Arrived in luxury to steal goat, car stuck in mud then ran away
अयोध्या:कुमारगंज थाना क्षेत्र के चिलबिली से मंगलवार रात गजब घटनाक्रम सामने आया है। यहां पशु तस्कर लग्जरी गाड़ी से बकरी चुराने पहुंचे, हालांकि कीचड़ में गाड़ी फंसने से भाग निकले। पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से दो बकरियां बरामद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
कुमारगंज थाना के पुलिस चौकी चिलबिली के चौराहे से प्रमोद कुमार पुत्र मिहिलाल निवासी चिलबिली की दो बकरी सक्रिय चोरों का गिरोह लग्जरी से चोरी करके भाग रहे थे तभी गाड़ी जमुना प्रसाद अग्रहरी की दुकान के सामने कीचड़ में फंस गई। रात में गाड़ी की आवाज सुनकर सो रहे ग्रामीण उठ गए और एकत्रित हो गए। चोरों का गिरोह ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख गाड़ी छोड़कर मौके से भागने में कामयाब रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही कुमारगंज थाना के प्रभारी संजीव कुमार सिंह व चौकी प्रभारी चिलबिली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर गाड़ी को कब्जे में लेकर गहन छानबीन शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज संजीव कुमार सिंह ने बताया गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। वाहन पर हरियाणा राज्य का नेम प्लेट लगा है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।