अयोध्या मामले के मुकद्दमा के मुख्य वादी इकबाल अंसारी और महंत धरमदास अयोध्या में होली खेली. उन्होंने आपसी सभी भेदभाव को समाप्त करते हुए बड़ी खुशहाली में होली मनाई. उन्होंने एक दूसरे को रंग और अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
अयोध्या में पहली बार इस तरह का माहौल देखकर अम जनता को बड़ी राहत महसूस हो रही थी. राम मंदिर और बाबरी मस्जिद केस के मुद्दई (वादी) हाशिम अंसारी का 96 साल की उम्र में अयोध्या में निधन हो गया था उसके बाद इस केस के वादी उनके बेटे इक़बाल अंसारी बनाये गये थे. जब से इस विवाद की शुरुआत हुई है उसके बाद आज पहली बार राम की अयोध्या में माहौल बदला बदला नजर आया.
बता दें कि इस तरह की आपसी मेलजोल की प्रक्रिया से पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में भाईचारे का एक संदेश जाता है. इससे हमारी संस्क्रति और हमारी शालीनता की पहचान बढती है. हम आपसी द्वेष भूलकर एक दुसरे के गले लगते है और भाईचारा कायम करते है.