बलवा, जानलेवा हमला करने, अश्लील हरकत व छेड़छाड़ व धमकी देने दलित एक्ट सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज

Update: 2023-05-06 13:48 GMT
बलवा, जानलेवा हमला करने, अश्लील हरकत व छेड़छाड़ व धमकी देने दलित एक्ट सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज
  • whatsapp icon

न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस द्वारा पांच आरोपियों के विरुद्ध बलवा, जानलेवा हमला करने, अश्लील हरकत करने छेड़छाड़ करने, धमकी देने, दलित एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के तोरो माफी निवासी माया देवी पत्नी राम तीरथ का आरोप है कि उनके गांव के निवासी विपक्षी राजित राम चौरसिया से उनका भूमि विवाद चल रहा है। विपक्षी राजित राम द्वारा उनके छप्पर को गिरा कर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी रंजिश को लेकर 24 जनवरी 2023 को रात्रि लगभग 10 बजे विपक्षी राजित राम उसके घर पर आकर गाली गलौज करने लगे।

मना करने पर विपक्षी राजित राम चौरसिया तथा उनके पक्ष के राजाराम, सुनीता, लक्ष्मी और गुड़िया द्वारा एकजुट होकर लाठी डंडा से मारा पीटा। जातिसूचक गाली दिया। सार्वजनिक स्थान पर अपमानित किया। विपक्षी राजित राम कथा राजाराम ने उसका ब्लाउज फाड़ दिया और नंगा करने का प्रयास किया। उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए सीना दबाया। उसको घर के सामने बेइज्जत किया। हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तथा उनके परिवार के लोगों के आ जाने पर विपक्षी जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। आरोपियों द्वारा उनका गला दबाकर जान से मार डालने की नियत से हत्या करने का प्रयास किया गया।

घटना की सूचना 25 जनवरी 2023 को उनके द्वारा बीकापुर कोतवाली में की गई। सुनवाई ना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत पत्र दिया गया फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 307, 323, 504, 506, 354 क, 354 ख, 427 आईपीसी एवं दलित एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News