अयोध्या से गुजरने वाली 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव, 17 से 28 अक्टूबर तक रहेगा रूट डायवर्जन
Change in route of 10 trains passing through Ayodhya, route diversion will remain from 17 to 28 October
अयोध्या से गुजरने वाली 10 ट्रेनों का रूटों में बदलाव किया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जौनपुर जंक्शन एवं जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के मध्य कॉर्ड लाइन का निर्माण हो रहा है। इसलिए अयोध्या से होकर जाने वाली ट्रेनों को 17 से 28 अक्टूबर तक रूट में बदलाव किया गया है।
रेलवे विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ट्रेन नंबर- 14854, मरुधर एक्सप्रेस वाया लखनऊ - मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर वाराणसी जाएगी। ट्रेन नंबर- 19167, अहमदाबाद- वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस वाया लखनऊ - मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर वाराणसी जंक्शन जाएगी।
ट्रेन नंबर 18104, अमृतसर- टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस वाया लखनऊ - मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर - 14018, रक्सौल- आनंद बिहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस वाया लखनऊ - मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जंक्शन जाएगी।
ट्रेन नंबर - 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस लखनऊ- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जक्शन से वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर 18103, टाटानगर- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर लखनऊ जाएगी। ट्रेन नंबर- 19321, इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाएगी।