ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत

Update: 2023-05-19 05:03 GMT

अयोध्या। जिले के रूदौली क्षेत्र में बालू लदे ट्रक की चपेट में आकर10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तभी सड़क किनारे चला गया। जिसके बाद ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे वह घायल हो गया। परिजन घायल को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम शुजागंज चौकी क्षेत्र के नैपुरा पुल के पास की है।

डीएम नीतिश कुमार ने कहा कि यह मामला उनकी जानकारी मे नहीं था। पूरे मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक उपाय किए जाऐंगे। उन्होंने बच्चों की दर्दनाक मौत को दुखद बता घटना स्थल का निरीक्षण कराकर सुरक्षा के आवश्यक उपाय करने की बात कही।

बालू लदा ट्रक की चपेट में आकर दस वर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल होने की जानकारी ग्रामीणों ने शुजागंज चौकी पुलिस को दी। शुजागंज चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने बालक की हालत गम्भीर देखते ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News