बकरीद के लिए बकरों का सजा बाजार: शेरा सवा लाख का तो सुल्ताना बिका 90 हजार में

Goats decorated market for Bakrid Shera worth 1.25 lakh and Sultana sold for 90 thousand

Update: 2023-06-26 13:07 GMT

ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार 29 जून को मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बकरों का बाजार सज गया है। खरीदार भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। ईद में कम समय होने के चलते बकरों की खरीदारी में भी तेजी आ गई है। पिछले साल के मुकाबले इस बार बकरों की कीमतों में तकरीबन 22 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। अयोध्या बकरा मंडी में बाजार में शेरा और सुल्ताना बकरों की चर्चा दूर-दूर तक है। यहां शेरा सवा लाख का तो सुल्ताना 90 हजार का है। हालांकि अभी दोनों को खरीदार नहीं मिले हैं।

ईद-उल-अजहा यानी बकरीद में तीन दिन शेष रहते इन दिनों बकरा बाजार में लोगों की खासी रौनक देखी जा रही है। बकरा ईद को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बकरा मंडी में अलवरी, तोतापरी, बर्रा, बरबरी नस्ल समेत देसी बकरे बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा दुम्मा, भेड़ और बछड़ा भी बाजार में उपलब्ध हैं। लोग रोजाना बकरे खरीदने पहुंच रहे हैं और अपनी हैसियत के मुताबिक छोटे-बड़े हर साइज के बकरे खरीद रहे हैं। वहीं, शहर के मुख्य बाजारों में सेवई के अलावा कपड़ों की दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। भीड़ से बाजार गुलजार हो गए हैं।

पिछले साल के मुकाबले इस बार बकरों की कीमत बढ़ गई है। जो बकरा पहले 15 से 25 हजार में था, उसकी कीमत बढ़कर 20 से 30 हजार तक हो गई। बाजार में 60 से लेकर 80 हजार और उससे ज्यादा एक से डेढ़ लाख रुपये तक का बकरा बिक रहा है। इस बार 22 फीसदी तक बकरे महंगे हुए हैं। पिछले साल भी इनकी कीमतों में 30-40 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई थी। जो लोग बकरा नहीं खरीद सकते वो भैंस की कुर्बानी में अपना हिस्सा डाल रहे हैं। बकरा मंडी में 9 हजार से 12, 16 और 18 हजार तक के बकरे हैं।

Tags:    

Similar News